Jammu Kashmir: मचैल धाम के खुले कपाट, इस दिन से शुरू हो रही वार्षिक तीर्थयात्रा

6/14/2024 1:31:11 PM

किश्तवाड़ ( अमित शर्मा ) : किश्तवाड़ में स्थित प्रसिद्ध मचैल धाम की यात्रा 25 जून से शुरू होने जा रही है। आपको बता दें कि मचैल धाम किश्तवाड़ जिले के पाडर के पहाड़ों में स्थित है और यह वार्षिक यात्रा 25 जून से शुरू होकर अगस्त माह तक जारी रहेगी। माना जाता है कि वैष्णो देवी के बाद मचैल धाम की भी विशेष मानता है। बड़ी संख्या में जम्मू संभाग सहित बाहरी राज्यों से श्रद्धालु मचैल यात्रा शुरू होने का इंतजार करते हैं।

ये भी पढे़ंः  Sniper हथियार से बड़े हमले की फिराक में थे आतंकी, सुरक्षाबल चौकस

ये भी पढ़ेंः  Breaking: Jammu kashmir के सभी स्कूलों को शिक्षा विभाग ने जारी किए नए निर्देश, पढ़ें पूरी खबर


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News