J&K : कड़कड़ाती ठंड में स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, आगे और भी बिगड़ेगा मौसम
Wednesday, Jan 08, 2025-11:39 AM (IST)
परगवाल(रोहित मिश्रा): जम्मू में बच्चों के स्कूल खोल दिए गए हैं। ऐसे में इस कड़कड़ाती ठंड में बच्चे स्कूल जाने को मजबूर हैं। अगर इस तरह का मौसम रहा तो स्कूल के बच्चे भी बीमार हो सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः फिर विवादों में घिरा GMC अस्पताल, Viral हो रहा ये Video
इस बारे में लोगों का कहना है कि डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन स्कूलों में छुट्टियां करवा देनी चाहिएं ताकि बच्चे इस ठंड में बीमार न पड़ जाएं। लोगों का कहना है कि अगर बड़े बच्चों की छुट्टियां बढ़ाने से उनकी पढ़ाई पर असर पड़ेगा तो छोटे बच्चों को छुट्टियां कर देनी चाहिएं ताकि मासूमों को इस ठिठुरा देने वाली ठंड में स्कूल भी न जाना पड़े और बड़े बच्चों का भविष्य भी खराब न हो।
यह भी पढ़ेंः Crime के खिलाफ Action में J&K पुलिस, लोगों से की ये अपील
आज से कोल्ड डे के आसार
वहीं मौसम विभाग द्वारा जानकारी मिली है कि पहाड़ों पर बर्फबारी से बर्फीली हवाएं बढ़ गई हैं जिसके कारण ठिठुरन जारी है। मौसम में अगर इसी तरह के हालात बने रहे तो छात्रों का स्कूल जाना मुश्किल हो जाएगा। सुबह-सुबह छात्रों को स्कूल जाते समय बहुत सी परेशानियां उठानी पड़ीं। खासकर जिन स्कूलों के छात्र गाड़ी में बैठे हुए हैं उन गाड़ी के ड्राइवर का गाड़ी चलाना भी मुश्किल हो रहा है।
यह भी पढ़ेंः अब्दुल्ला खानदान की चौथी पीढ़ी उतरेगी सियासी मैदान में! पढ़ें...
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here