Jammu Kashmir में लगेगा लंबा Powercut, जानें किन इलाकों की बिजली रहेगी गुल
Friday, Feb 07, 2025-02:31 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_1image_09_58_536256516powercut.jpg)
श्रीनगर: मुख्य अभियंता के.पी.डी.सी.एल. कश्मीर के अनुसारए पी.एम.डी.पी.बी. के तहत ललित पैलेस के पास यू.जी. केबलिंग कार्यों के लंबित कार्यों के निष्पादन और आर/एस.टी..एन. टी.आर.सी. में 33 के.वी सी.टी/पी.टी. इकाइयों की स्थापना के मद्देनजर, सी.डी. अस्पताल, लालचौक, जे.के. बैंक गुपकर, सी.एम. निवास. डलगेट और रेडियो कश्मीर सहित फीडिंग क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति 9 फरवरी को सुबह 11:00 बजे से शाम के 4:00 तक प्रभावित रहेगी।
यह भी पढ़ेंः Jammu और Punjab आने-जाने वालों के लिए Good News, कम समय में पूरा होगा सफर
इसके अलावा 33 के.वी. सी.टी/पी.टी. संचालित ट्राइवेक्टर मीटर की स्थापना की सुविधा के लिए, एस.टी.सी. बी.एस.एफ हुमहामा टैपलाइन से एस.टी.सी. के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति 8 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रभावित रहेगी। 0.15 ए.सी.एस.आर. से 0.2 ए.सी.एस.आर. तक 33 के.वी. खानयार-रैनावाड़ी लाइन के पुनर्निर्माण के मद्देनजर, खानयार, रैनावाड़ी, काठीदरवाजा सहित प्राप्त स्टेशनों और मिस्कीन बाग रोजाबल, मकदूम एसबी, हजारी बाग, जोगिलंकर, जे.एल.एन.एम. अस्पताल, कोंडाबल, हसनाबाद, सईदा कदल, दल कावपोरा नैदियार, मानसिक अस्पताल, सेंट्रल जेल, काठीदरवाजा, स्थानीय, डल क्षेत्र सहित फीडिंग क्षेत्रों को बिजली की आपूर्ति 8/ 12 और 16 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक प्रभावित रहेगी।
यह भी पढ़ेंः Srinagar में ACB का बड़ा Action, रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा यह अफसर
जबकि रिसिविंग स्टेशन ताकेनवारी और संगम, पालपोरा, शुंगलिपोरा सहित फीडिंग क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति 8, 12, 16 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से सुबह 10:30 बजे तक और फिर शाम 5:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक प्रभावित रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here