Jammu Kashmir News: आतंकी हैंडलर पर पुलिस का सख्त Action

Saturday, Dec 21, 2024-12:25 PM (IST)

राजौरी ( शिवम बक्शी ) :  राजौरी पुलिस ने राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आतंकवादी हैंडलर की सम्पत्ति को कुर्क कर दिया है। एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में पुलिस ने पाकिस्तान आधारित आतंकवादियों के हैंडलर जिया उल रहमान पुत्र अब्दुल गफूर निवासी समोटे बुद्धल, राजौरी की संपत्ति, जिसका आकार 19 मर्ला और 5 सरसाई है, शुक्रवार को कुर्क कर ली है। यह कार्रवाई माननीय न्यायालय के आदेशों के तहत एफआईआर संख्या 10/2021 के तहत की गई, जो कि ईएमआईसीओ अधिनियम की धारा 2/3 के तहत पुलिस थाना बुद्धल में दर्ज की गई थी।

ये भी पढ़ेंः  J&K News: जम्मू-कश्मीर में जिला अध्यक्ष बनने की जंग, BJP के कई दिग्गज मैदान में

यह ऑपरेशन राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया, ताकि कानूनी प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन किया जा सके। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस राष्ट्र की सुरक्षा के लिए हानिकारक गतिविधियों में लिप्त तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाने में संजीदा है।

ये भी पढ़ेंः  Srinagar में हुई ' चिल्लई-कलां ' की शुरुआत, इतने डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडी रात दर्ज

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News