Jammu Kashmir में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों पर Action
Wednesday, Apr 09, 2025-06:21 PM (IST)

सोपोर ( मीर आफताब ) : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों की संपत्ति जब्त की है। सोपोर पुलिस ने स्थानीय मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर आज सोपोर के ब्रथ कलां में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों की लाखों की संपत्ति जब्त की। ये संपत्तियां उमर मीर और बिलाल मीर से जुड़ी हैं - जो इस इलाके के निवासी हैं, जो 2017 में पाकिस्तान भाग गए थे और बाद में आतंकवादियों में शामिल हो गए।
ये भी पढे़ंः बंद हो जाएंगे पुराने SIM Card !... सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम
अधिकारियों ने बताया कि दोनों व्यक्ति जम्मू-कश्मीर में, खासकर उत्तरी कश्मीर क्षेत्र में आतंकवाद फैलाने में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं। संपत्ति जब्त करना आतंकवादी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने और आतंकवाद को सहायता और बढ़ावा देने वालों को एक कड़ा संदेश देने के लिए चल रहे प्रयासों का हिस्सा है।
ये भी पढ़ेंः Encounter: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा J&K का सीना, Operation शुरू
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here