बंद हो जाएगा J&K का यह Main Road, गुस्साए लोगों ने दी चेतावनी

Monday, Oct 14, 2024-05:22 PM (IST)

आर.एस. पुरा(मुकेश): आर.एस. पुरा से लेकर कुलिया तक जाने वाली मुख्य सड़क की खस्ता हालत को लेकर सोमवार को लोगों ने किसान नेता चौधरी मोहन सिंह की अध्यक्षता में पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के खिलाफ कार्यालय के बाहर जोरदार तरीके के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर सड़क के साथ-साथ पानी की निकासी के लिए नाले का कार्य शुरू नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में कार्यालय का घेराव किया जाएगा। अगर फिर भी मांगे न मानी गईं तो जरूरत पड़ने पर मुख्य सड़क भी बंद कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर : Border Areas के लोगों को नई सरकार से हैं कई उम्मीदें

इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से भी जमकर सवाल जवाब किया। उन्होंने टेंडर प्रक्रिया को लेकर जवाब मांगा। इस मौके पर किसान नेता चौधरी मोहन सिंह ने कहा कि आर.एस. पुरा-कुलिया मुख्य सड़क की हालत पिछले लंबे समय से काफी खस्ता बनी हुई है। इस समस्या को लेकर पहले भी कई बार विरोध प्रदर्शन किया जा चुके हैं लेकिन सड़क एवं भवन निर्माण विभाग की तरफ से इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नाले का निर्माण कार्य भी पूरा न होने के कारण पानी की निकासी पूरी तरह से रुकी हुई है। इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर आए दिन हादसे पेश आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  Aurora का जादू! अचानक रंग-बिरंगा हो गया Ladakh का आसमान, देखें Social Media पर वायरल हो रही ये तस्वीरें

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News