Jammu kashmir : J&K बैंक अधिकारी का घोटाला, खाताधारकों को लगाया करोड़ों का चूना, ऐसे चुराता था पैसे

3/17/2024 12:48:08 PM

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में पिछले 3 वर्षों में निष्क्रिय बैंक खातों से 1.26 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि की कथित हेराफेरी करने को लेकर शनिवार को एक बैंक अधिकारी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी है। रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने बताया कि जे.एंड के. बैंक की पौनी शाखा के सहायक प्रबंधक इश्विंदर सिंह रानयाल की धोखाधड़ी पिछले महीने तब उजागर हुई जब आरोपी ने एक सक्रिय खाते से पैसे निकाले और संबंधित खाताधारक ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने और अपराध की गंभीरता का अहसास होने के बाद विशेष टीम बनाई गई तथा आखिरकार आज सुबह रानयाल को जम्मू की सैनिक कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया। रानयाल पौनी का निवासी है। उन्होंने कहा, ‘ अपराधी पिछले एक महीने से गिरफ्तारी से बच रहा था। उसने जे.एंड के. बैंक की पौनी शाखा में खातों में धोखाधड़ी और जालसाजी के जरिए 126.34 करोड़ रुपए की जनधन की चपत लगाई।' 

उन्होंने बताया कि दरअसल आरोपी निष्क्रिय पड़े खातों को बड़ी होशियारी से सक्रिय कर देता और फिर अवैध तरीके से उससे पैसे निकाल लेता था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘ यह तौर-तरीका कथित रूप से पिछले तीन सालों से चल रहा था और आरोपी सहायक प्रबंधक ने अवैध तरीके से 126.34 करोड़ रुपए निकाल लिए। वह पौनी का निवासी है।' निष्क्रिय खाता ऐसा खाता है जिसमें लंबे समय तक ब्याज राशि जमा होने के अलावा कोई लेन-देन नहीं होता है। निष्क्रियता अवधि के बाद ये खाते राज्य के बिना दावे की संपत्ति बन जाते हैं।

ये भी पढ़ेंः- Pakistan से फिर आया जासूस, आखिर क्या है गुब्बारे का राज ?


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News