Jammu Kashmir: 8वीं सदी के मार्तंड सूर्य मंदिर का होगा जीर्णोद्धार, जम्मू-कश्मीर सरकार ने बुलाई बैठक

4/1/2024 2:55:46 PM

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अनंतनाग जिले में आठवीं शताब्दी के पुराने मार्तंड सूर्य मंदिर की 'सुरक्षा, संरक्षण और जीर्णोद्धार' पर चर्चा के लिए आज अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है। श्रीनगर से लगभग 63 किलोमीटर दक्षिण में मट्टन के केहरिबल क्षेत्र में स्थित यह मंदिर देश के सबसे पुराने सूर्य मंदिरों में से एक माना जाता है और अमूल्य प्राचीन आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है। इसे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा राष्ट्रीय महत्व का स्थल घोषित किया गया है और यह केंद्रीय संरक्षित स्मारकों की सूची में भी आता है। 

ये भी पढ़ेंः-  Kashmir: 11 साल से अधर में लटका है फुटब्रिज का काम, जोखिम उठा कर नदी पार करते हैं लोग, देखें तस्वीरें

जम्मू-कश्मीर संस्कृति विभाग द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार, मार्तंड सूर्य मंदिर परिसर में सम्राट ललितादित्य मुक्तापीड की स्थापना के साथ ही कश्मीर में प्राचीन मंदिरों की सुरक्षा, संरक्षण और जीर्णोद्धार के मामले पर चर्चा के लिए एक अप्रैल को जम्मू स्थित सिविल सचिवालय में एक बैठक बुलाई गई है। प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में निदेशक अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय (जेके), पुरातत्व अधीक्षक (प्रभारी) एएसआई (श्रीनगर सर्कल) सहित अन्य लोग भाग लेंगे। कश्मीरी पंडितों सहित हजारों तीर्थयात्री हर साल इस मंदिर में आते हैं और इसके जीर्णोद्धार की मांग करते रहे हैं।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News