Jammu Kashmir की सड़कों पर अब नहीं दौड़ेंगी ये गाड़ियां, लगा Ban

Tuesday, Aug 05, 2025-03:43 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह) : जम्मू कश्मीर में कई गाड़ियों पर बैन लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू डिप्टी कमिश्नर सचिन कुमार वैश्य ने सख्त आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू जिला में गाड़ियां मॉडिफिकेशन करने पर रोक लगी है। उन्होंने कहा कि आदेशों का पालन करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी हो सकती है।

डिप्टी कमिश्नर सचिन कुमार वैश्य ने बीएनएसएस की धारा 163 के तहत अनधिकृत वाहन संशोधनों के लिए उपयोग किए जाने वाले सहायक उपकरणों की बिक्री और खरीद पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिए और गाड़ियां मॉडिफाइड करने वालों और उनका सामान बेचने वालों पर बैन लगाया है। उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा कि, अगर कोई भी दुकानदार अगर थार, स्कॉर्पियो, बोलोरो जैसी आदि गाड़ियों को मॉडिफाई करते हुए पकड़ा गया या मॉडिफाई गाड़ियां सड़क पर चलती हुई दिखाई तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वही आज एसएसपी ट्रैफिक जम्मू Farooq Qaiser ने भी साफ कर दिया कि अगर कोई भी इस तरह की गाड़ी हमें रोड पर दिखती है खासकर जम्मू जिला में वह गाड़ी कहीं की भी हो तो उसे पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी या फिर गाड़ी को जब्त कर लिया जाएगा। यह आर्डर डिप्टी कमिश्नर जम्मू की तरफ से निकल गया है।

PunjabKesari

Jammu Kashmir News, Vehicle Ban

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News