Jammu Kashmir सरकार ने Schools के लिए जारी किया ये फरमान, करना होगा ये काम

Friday, Mar 07, 2025-12:05 AM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर सरकार में बड़ा फैसला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर की सरकार ने स्कूली बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। जम्मू कश्मीर सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा एक पत्र जारी कर सभी स्कूली बसों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं। 

बता दें कि इससे पहले स्कूलों को 31 जनवरी 2025 तक स्कूली बसों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश जारी हुए थे, जिसकी समय सीमा अब बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दी गई है। इस सूचना के माध्यम से एक बार फिर सभी स्कूल प्राधिकरणों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी स्कूली बसों में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त, सभी प्रवर्तन एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में (1 अप्रैल 2025 से) विशेष अभियान चलाकर यह सुनिश्चित करें कि स्कूल प्राधिकरणों द्वारा स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और जो स्कूल इस निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ बनाए गए नियमों के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाए। 


Content Editor

Subhash Kapoor

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News