Jammu Kashmir: CRS ने रेलवे ट्रैक का किया निरीक्षण, अगले महीने से शुरू होगी रेल सेवा

Monday, Dec 16, 2024-06:10 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर :  कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (CRS) दिनेश चंद देशवाल ने सोमवार को रियासी रेलवे स्टेशन से बनिहाल तक के रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य ट्रैक की सुरक्षा मानकों और रख-रखाव की स्थिति की जांच करना था।  उनका यह दौरा कटड़ा से रियासी के ग्रा स्थित रेलवे स्टेशन तक सड़क मार्ग से यात्रा करने के बाद रेल इंजन में सवार होकर बनिहाल तक हुआ। उन्होंने दोपहर को बनिहाल से वापसी की और शाम को कोड़ी स्टेशन भी पहुंचे।

ये भी पढे़ंः  J&K Weather: Kashmir में पारा शून्य से नीचे, सोनमर्ग, जोजिला सहित कई इलाकों में  Alert जारी

मंगलवार को सीआरएस कोड़ी से रियासी स्टेशन होते हुए अंजी खड्ड पर बने केबल ब्रिज से निरीक्षण करते हुए कटड़ा जाएंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के ट्वीट के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी 2025 में कश्मीर तक रेल सेवा शुरू हो सकती है। जानकारी के अनुसार, सीआरएस जनवरी के पहले सप्ताह में एक बार फिर कटड़ा-बनिहाल रेल लिंक परियोजना का निरीक्षण करेंगे।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: जम्मू कश्मीर में नशीले पदार्थ की बड़ी खेप बरामद, 2 गिरफ्तार

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News