गणतंत्र के जश्न में डूबा जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में Deputy CM ने दी सलामी, डोडा और कटरा में गूंजा राष्ट्रगान
Monday, Jan 26, 2026-12:10 PM (IST)
श्रीनगर ( मीर आफताब ), कटरा ( अमित शर्मा ), डोडा ( पारुल दुबे ) : पूरे जम्मू कश्मीर में 77वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्रीनगर की बात करें तो यहां पर जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी ने तिरंगा फहराया व गणतंत्र दिवस पर भाषण दिया।
वहीं कटरा के मल्टीपरपज स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान CEO श्राइन बोर्ड सचिन कुमार वैश्य ने ध्वजारोहण करते हुए परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने ने अपना सबोधन भी दिया

वहीं भारत का 77वां गणतंत्र दिवस डोडा के स्पोर्ट्स स्टेडियम में बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। समारोह सुबह 09:55 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रीय सलामी के साथ शुरू हुआ।
माननीय अध्यक्ष, जिला विकास परिषद (DDC) डोडा, श्री धनान्तर सिंह कोटवाल ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली, जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया।
ध्वजारोहण समारोह के बाद, V.I.P. ने परेड का निरीक्षण किया और सभा को संबोधित करते हुए संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों, एकता और राष्ट्र की अखंडता के महत्व पर प्रकाश डाला।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
