Poonch में गूंजा 'वन्दे मातरम्', 77वें गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न

Saturday, Jan 24, 2026-03:49 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) :  देशभर की तरह भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित पुंछ जिले में भी देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का उत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के दूसरे चरण के तहत शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से वन्दे मातरम् तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।

PunjabKesari

इस तिरंगा रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों, खिलाड़ियों और युवाओं ने भाग लिया। नगर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू हुई रैली की अध्यक्षता जिला विकास उपायुक्त पुंछ अशोक कुमार शर्मा और SSP पुंछ शफकत हुसैन ने की। रैली नगर के विभिन्न हिस्सों से होती हुई पुलस्त्य नदी किनारे स्थित जागर पार्क में पहुंचकर सम्पन्न हुई, जहां देशभक्ति के नारों से माहौल गूंज उठा।

इसी कड़ी में शनिवार को पुंछ जिला मुख्यालय में 77वें गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल भी आयोजित की गई। इस अवसर पर ASP पुंछ मोहन शर्मा और ADC ताहिर मुस्तफा मलिक बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण किया।

स्पोर्ट्स स्टेडियम मैदान में बिछी बर्फ की हल्की सफेद चादर और कड़ाके की ठंड के बावजूद पूरे जोश और अनुशासन के साथ DSP ऑपरेशन अज़हर अमीन की अगुवाई में पुलिस बैंड की धुन पर पुलिस पुरुष एवं महिला कर्मियों, सीआरपीएफ, एनसीसी और स्कूली बच्चों की कुल लगभग 29 टुकड़ियों ने कदम से कदम मिलाकर भव्य मार्च पास्ट में भाग लिया।

पूरे कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति का माहौल बना रहा और पुंछ में राष्ट्रीय पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News