गणतंत्र दिवस से पहले जम्मू नगर निगम सक्रिय, आयुक्त ने स्थिति का लिया जायजा
Thursday, Jan 22, 2026-04:11 PM (IST)
जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की शीतकालीन राजधानी जम्मू में जम्मू नगर निगम द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान लगातार जारी है।
इसी क्रम में जम्मू नगर निगम के आयुक्त डॉ. देवांश यादव ने ग्रेटर कैलाश स्थित सैनिक कॉलोनी एवं उसके आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई की स्थिति का जायज़ा लिया और सार्वजनिक स्थानों पर हुए अतिक्रमणों की जांच की।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम की टीम ने सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमणों को मौके पर ही हटाया। आयुक्त डॉ. देवांश यादव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में नियमित निगरानी रखी जाए और स्वच्छता व्यवस्था को लगातार बेहतर बनाया जाए।
नगर निगम का यह अभियान शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है, जिसमें आम जनता से भी सहयोग की अपील की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
