77वें गणतंत्र दिवस पर रेलवे का तोहफा: कटरा से श्रीनगर तक देशभक्ति की रोशनी में नहाए स्टेशन, देखें...

Sunday, Jan 25, 2026-03:47 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर ) :  भारत में मनाए जा रहे, 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल ने एक अनूठी पहल करते हुए, मंडल के सभी रेलवे स्टेशन जिसमें जम्मू, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, श्रीनगर पठानकोट कैंट, पठानकोट सिटी साथ ही विश्व विख्यात इंजीनियरिंग के अजूबे, दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेल ब्रिज (विकिपीडिया और भारत के पहले केबल-स्टेयड अंजी पुल (कोनकान रेलवे को तिरंगे की रोशनी में विशेष रूप से सजाया गया है।  साल 2025 में जम्मू मंडल के गठन के बाद यह पहला गणतंत्र दिवस है । जिसके उपल्क्ष में यह प्रकाश व्यवस्था राष्ट्र की प्रगति और जम्मू-कश्मीर के विकास को समर्पित है।

विस्तारपूर्वक बात करें तो जम्मू मंडल में पहली बार गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर, भारतीय रेल द्वारा जम्मू-कश्मीर के निवासियों और देश को एक शानदार भारतीय तिरंगे के कलर से सजी लाईटिंग दृश्य भेंट की जाएगी।  चिनाब ब्रिज, जो एफिल टॉवर से भी ऊंचा है, और अंजी ब्रिज अपनी अनूठी इंजीनियरिंग के साथ रात के समय तिरंगे के रंगों में जगमगाएंगा।

 चिनाब और अंजी पुलों के अलावा, जम्मू मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशन - जम्मू ,  श्री माता वैष्णो देवी कटरा, श्रीनगर, बनिहाल, बड़गाम, रियासी, पठानकोट कैंट, पठानकोट सिटी, गुरदासपुर, हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ पपरोला, पालमपुर व अन्य रेलवे स्टेशनों को विशेष रूप से तिरंगा लाईटिंग में सुसज्जित किया गया है, जो यात्रियों को गणतंत्र दिवस के जश्न का एहसास कराएगा।

 यह पहल न केवल गणतंत्र दिवस मनाती है, बल्कि क्षेत्र में 'यूएसबीआरएल' (USBRL) परियोजना की सफलता और जम्मू-कश्मीर को शेष भारत से जोड़ने वाले 'ऑल-वेदर' रेल नेटवर्क के महत्व को भी उजागर करती है।

 यह प्रकाश व्यवस्था, इन पुलों की मजबूती को रेखांकित करती है जो -20°C से +45°C तक के तापमान को सहन कर सकते हैं और 300 किमी/घंटा की हवाओं का सामना करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। तिरंगे के कलर से सजी रोशनी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में चालू की गई है, जो जम्मू मंडल के यात्री व वहां के स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी।
 
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जम्मू मंडल के सौंदर्यीकरण पर टिप्पणी करते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, जम्मू श्री उचित सिंघल ने कहा, " कि जम्मू मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर तिरंगे की रोशनी से सजाया गया है, जो यात्रियों के मन में गणतंत्र दिवस पर देश के प्रति उमंग और जोश को जागृत करती हैं। जम्मू मंडल गणतंत्र दिवस के इस महान पर्व पर राष्ट्र निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराती है। तिरंगे की रोशनी न केवल इन पुलों की भव्यता को बढ़ाती है, बल्कि क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ यात्रा आत्मनिर्भर भारत की इंजिनियरिंग क्षमता का प्रदर्शन करती हैं।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News