Jammu: प्रतिबंधित गट्टू डोर के खिलाफ कार्रवाई तेज, गश्त में 16 रोल जब्त

Tuesday, Jul 29, 2025-10:24 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह) : जम्मू के जानीपुर इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित चाइनीज़ सिंथेटिक गट्टू डोर के 16 रोल बरामद किए हैं। यह कार्रवाई जानीपुर पुलिस स्टेशन की टीम ने गश्त के दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर की। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 8-8 रोल खतरनाक डोर बरामद की गई।

PunjabKesari

पुलिस के अनुसार, पहला आरोपी अंकुश कुमार पुत्र चैन लाल, निवासी अकलपुर को ऊपरी रूप नगर से पकड़ा गया। वहीं, दूसरा आरोपी सचिन बंदाल पुत्र तिलक राज, निवासी मन्याल ब्राह्मण, संग्रामपुर को पालौड़ा इलाके से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ जानीपुर पुलिस स्टेशन में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस जानलेवा और प्रतिबंधित डोर का इस्तेमाल न करें। यदि किसी को इस प्रकार की डोर के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते सख्त कदम उठाए जा सकें और किसी अनहोनी से बचा जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News