Jammu: गट्टू डोर फिर बनी काल, पत्नी के सामने तड़प-तड़प कर गई पति की जान
Sunday, Jul 27, 2025-12:46 PM (IST)

जम्मू : गट्टू डोर की बिक्री पर जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंध व पुलिस की सख्ती के बावजूद बाजार में कुछ लोग चाईनीज मांझा गट्टू डोर बेच रहे हैं। पतंगों के पर्व के समीप आते ही गट्टू डोर लोगों की जिंदगियों के लिए खतरा बनी हुई है। शनिवार को इसी घातक चाइना डोर ने फ्लाई ओवर पर एक स्कूटी सवार व्यक्ति की जान ले ली। मृतक की पहचान साहिल कुमार (36) निवासी मशीन दोमाना के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार साहिल कुमार अपनी पत्नी सहित स्कूटी पर खरीदारी करने के लिए निकले थे। इस दौरान मुट्ठी-कनाल रोड फ्लाई ओवर पर साहिल के गले में चाइना डोर फंस जाने के कारण उसका गला कट गया। दुर्घटना में पीछे बैठी उनकी पत्नी भी नीचे गिर गई। मौके पर गुजर रहे एक युवक ने उन्हें खून से लथपथ देख अपनी कार रोकी और उन्हें जम्मू के राजकीय मैडीकल कालेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि चाइना डोर की वजह से पहले भी 5 वर्षीय बच्चे सहित एक युवक की मौत हुई है। इस मौत के लिए जिम्मेदार कोन है? यह एक गहन चिंता का विषय है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here