Jammu: पुलिस की इस इलाके में Raid, जानलेवा डोर के साथ 2 आरोपी काबू
Thursday, Jul 17, 2025-06:41 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह) : बिश्नाह पुलिस ने आज एक विश्वसनीय सूचना के आधार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सरोर इलाके में छापा मारा। इस दौरान प्रतिबंधित नायलॉन डोर (गट्टू) बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई पीएसआई मोहम्मद जाहिद के नेतृत्व में की गई, जिसमें एसएचओ इंस्पेक्टर सुशील चौधरी, एसडीपीओ आर.एस. पुरा और एसपी हेडक्वार्टर जम्मू की निगरानी शामिल थी।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान चीन में बनी 30 रोल नायलॉन डोर बरामद कीं। इनमें से 15-15 रोल दो अलग-अलग व्यक्तियों के पास से जब्त की गईं। यह डोर जिला जम्मू में प्रतिबंधित है क्योंकि यह बहुत खतरनाक होती है और इससे जान का खतरा रहता है।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान अनिल गुप्ता पुत्र कृष्ण लाल गुप्ता और राकेश गुप्ता पुत्र कृष्ण लाल गुप्ता के रूप में हुई है। दोनों टरोरे, बाड़ी ब्राह्मणा के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ बिश्नाह थाने में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं और आगे की जांच जारी है। जम्मू पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर कहीं भी इस तरह की प्रतिबंधित और खतरनाक नायलॉन डोर की बिक्री हो रही हो, तो तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here