Jammu Kashmir : इस Chowk की ओर आने वाले Alert, 2 घंटों से लगा है लंबा जाम
Tuesday, Mar 04, 2025-02:42 PM (IST)

अखनूर(रोहित मिश्रा): जम्मू के अखनूर के गांव प्रसोती में एक छोटी लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था। पुलिस द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई न होने के कारण लोगों ने रोष प्रकट करते रैली निकाली और निर्दोष चौक को बंद कर दिया।
यह भी पढ़ेंः Kashmir में फिर शुरू हुई Snowfall, लोगों के लिए जारी हुआ Alert
जानकारी के अनुसार 27 दिसम्बर 2024 को एक छोटी बच्ची पिकनिक गई थी। इस दौरान कथित तौर पर उसका अपहरण कर लिया गया था। बाद में घटना की शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाई गई। अखनूर में स्थानीय लोगों ने पुलिस की ओर से कोई गिरफ्तारी या कोई कार्रवाई न होने के कारण रैली निकल कर विरोध प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Budget Session Day 2: सत्र में गूंजा PoK का नाम, BJP विधायक ने जताया विरोध
इस धरना प्रदर्शन में कई घंटों से निर्दोष चौक को पूरी तरह से बंद करके जाम लगा दिया गया है। साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस के खिलाफ खूब नारेबाजी की गई। वहीं लड़की के मां-बाप का कहना है कि लड़की नाबालिग है। उसके अपहरण के लिए पुलिस को 28 दिसम्बर को बताया गया था पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की।
यह भी पढ़ेंः Kashmir Breaking : इस जिले में Avalanche ने मचाया हड़कंप, बाढ़ में डूबा यह गांव
उन्होंने दिल्ली, यूपी सहित कई शहरों में तलाश किया। कई बार मोबाइल लोकेशन जम्मू में भी आई। उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को भी दी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना है कि जब तक लड़की वापस नहीं आती तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here