नए साल में PM Modi की J&K को बड़ी सौगात, 6 जनवरी को करेंगे ये काम
Wednesday, Jan 01, 2025-11:39 AM (IST)
जम्मू : जम्मू-कश्मीर को नए साल पर बड़ा तोहफा मिलने वाला है। उत्तर रेलवे नए साल में जम्मू में अपना 6वां डिवीजन बनाने वाली है। इसी के साथ कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल कनैक्टीविटी को और बेहतर बनाया जा सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के जरिए जम्मू रेल डिवीजन की आधारशिला रख सकते हैं। अभी तक देश में रेलवे के पास 17 जोन में कुल 68 डिवीजन हैं और अब तक जम्मू-कश्मीर फिरोजपुर डिवीजन में आता था जोकि उत्तर रेलवे के अंतर्गत है।
ए.डी.आर.एम. जम्मू राजीव कुमार का कहना है कि फिलहाल अभी आधिकारिक लिखित रूप से कोई कार्यक्रम नहीं आया है लेकिन प्रधानमंत्री के 6 जनवरी को डिवीजन के उद्घाटन करने की योजना है। इस डिवीजन के तहत मुकेरियां पंजाब से बारामूला श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के अलावा हिमाचल के कुछ क्षेत्र आएंगे। जब उनसे पूछा गया कि कार्यालय कहां होगा तो उन्होंने बताया कि साईट की निशानदेही हो गई है और जल्द ही इसका निर्माण होगा।
इसके लिए युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर डिवीजन का बोझ कम होगा।
जम्मू में रेल डिवीजन बनने से यहां की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी : हरपाल सिंह
एन.आर.एम.यू. के शाखा अध्यक्ष हरपाल सिंह ने प्रधानमंत्री द्वारा रेल डिवीजन जम्मू का उद्घाटन करने के निर्णय का स्वागत किया है। जम्मू में रेलवे डिवीजन के उद्घाटन की जो तिथि आई है इससे सभी रेल कर्मचारियों में उत्साह है। रेल कर्मचारियों और यूनियन की यह बड़ी पुरानी मांग थी, क्योंकि रेल कर्मचारियों को फिरोजपुर मंडल में जाने के लिए दो दिन का समय निकालना पड़ता था। हम सरकार का धन्यवाद करते हैं, इससे जम्मू वासी भी खुश है, यहां की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here