J&K Weather Alert: इन दिनों भारी बारिश के आसार, आ सकती है बाढ़ और फट सकते हैं बादल
Friday, Aug 16, 2024-11:32 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर: मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने 16 से 18 अगस्त के बीच कुछ हिस्सों में यलो अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की आशंका जताई है। विभाग द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि संभावित इलाकों में बाढ़, बादल फटने, भूस्खलन और पहाड़ों से पत्थर गिरने का खतरा बना रहेगा। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधानी रखने के लिए कहा है। लोगों को अलर्ट करते हुए नदी-नालों खासतौर से तवी और चिनाब व अन्य जलस्रोतों से दूर रहने की हिदायत दी है। बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन की भी आशंका है।
ये भी पढ़ेंः खास खबर: J&K में विधान सभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, इस दिन होगा तारीखों का ऐलान
मौसम विभाग ने बारिश के दौरान इन सुझावों का पालन करने को कहा है:-
1. विभाग ने स्थानीय लोगों को बिजली की तारों, खम्बों, ट्रांसफारमर आदि बिजली उपकरणों सतर्क रहने को कहा है।
2. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग, मुगल रोड या किश्तवाड़ की तरफ जानें ले पहले ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम से स्थिति की जानकारी लें।
3. कोशिश करें कि खराब मौसम के चलते यात्रा करने से बचें।
4. कच्चे घरों व असुरक्षित संरचनाओं से दूर रहें।
5.नदी-नालों से दूरी बनाकर रखें।
6. ढलान वाले क्षेत्रों से भी दूरी बनाए रखें।