J&K : चिनाब नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर,  Alert जारी

Wednesday, Aug 27, 2025-01:26 PM (IST)

परगवाल ( रोहित मिश्रा ) :  जम्मू कश्मीर में हो रही लगातार बारिश के कारण चिनाब दरिया का जलस्तर बढ़ चुका है। तहसील परगवाल के कई गांव की रोड कनेक्टिविटी टूट चुकी है। चिनाब दरिया का पानी तहसील प्रगवाल के गांव सजवाल के रोड पर आ चुका है । अगर लगातार इस तरह से बारिश होती रही तो तहसील परगवाल कई गांव में पानी आ सकता है। वहीं प्रशासन बार-बार गांव के लोगों को नदी के किनारे न जाने के लिए आदेश दे रहा है ।

इस समय चिनाब नदी का जलस्तर 46 फिट है पहुंच चुका है जिसके चलते गांव का संपर्क इस समय टूट गया है। ओवर फ्लो होने के कारण चिनाव दरिया का पानी सड़कों व लोगों के घरों में दाखिल हो गया है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News