J&K: आतंकवाद पर भारतीय सेना का खुलासा, 48 घंटे में 6 आतंकियों को किया ढेर, देखें...
Friday, May 16, 2025-02:35 PM (IST)

जम्मू डेस्क: ऑप्रेशन सिंदूर के बाद भी भारतीय सेना ने दहशत गर्दों के खिलाफ कार्रवाई के जारी रखा हुआ है। पिछले कुछ दिनों से सीजफायर के बाद भी सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से कुछ देखी जा रही है। आतंकियों द्वारा भारत में घुसपैठ की कोशिश की गई है। जिसके चलते सुरक्षाबलों ने जबरदस्त सर्च ऑपरेशन चला रखा है। जानकारी के अनुसार भारतीय सेना ने 48 घंटों में 6 आतंकियों को ढेर किया है।
ये भी पढ़ेंः Transfer : पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, IAS व IPS अधिकारियों के तबादले, देखें List
सेना ने प्रेस ब्रिफिंग में जानकारी देते हुए बताया है कि 15 मई को पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के जिला कमांडर आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट्ट को मार गिराया। सेना ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद जारी 14 वांछित आतंकवादियों की सूची में इन तीनों आतंकियों का नाम भी शामिल था।
जबकि मंगलवार यानी 13 मई को शोपियां में सेना ने बड़ा अभियान चलाया और 3 आतंकियों को ढेर किया, जिसके अगले दिन बुधवार को सेना ने गोला-बारूद का जखीरा भी बरामद किया।
ये भी पढ़ेंः Rain Alert: मौसम ने अचानक ली करवट... तेज आंधी के साथ होगी बारिश
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here