J&K: 15 साल पाकिस्तान की जेल काटने वाले तिलक राज को मिली राहत
Monday, Sep 22, 2025-05:39 PM (IST)

आर.एस.पुरा : आर.एस. पुरा के मीरां साहिब निवासी तिलक राज का संघर्ष भरा जीवन थमने का नाम नहीं ले रहा था। तिलक राज ने वर्ष 2004 ने देश के लिए गुप्त सूचनाएं एकत्रित करने के उद्देश्य से अपने साथी संग पाकिस्तान सीमा पार की थी। इस दौरान उसे पाकिस्तानी पुलिस ने गुजरांवाला में किसी होटल से उसे जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया और वह 15 साल लहौर लखपत जेल पाकिस्तान में रहा। जहां उसे कई यातनाएं दी गईं। वर्ष 2019 में जेल से अपने वतन लौटने के बाद तिलक राज ने बताया कि उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी थी। पिता का निधन हो चुका था, घर वालों ने उसे मृत समझ लिया और इस दौरान उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली , घर-मकान व जायदाद में उसे कुछ नहीं मिला।
आधार कार्ड जैसी बुनियादी सुविधाएं तक उसके पास नहीं थीं और कई दिनों तक उसे खाने तक के लाले पड़ गए। उसने बताया कि वह जिंदगी से इतना तंग आ चुका है क्योंकि उसकी जंग किसी बाहर वालों से नहीं बल्कि अपनों से है। इस सारे मामले में SDM आर.एस. पुरा अनुराधा ठाकुर ने उसकी स्थिति को संज्ञान में लेते हुए अपने स्तर पर दस्तावेज जुटाकर उसका रिकॉर्ड मंगवाया और वर्षों बाद तिलक राज को डोमिसाइल सर्टिफिकेट जारी किया। SDM अनुराधा ठाकुर ने बताया कि प्रशासन तिलक राज की हरसंभव मदद कर रहा है और संपित संबंधी मामले की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here