J&K: उमस और गर्मी से मिलेगी राहत, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश
Saturday, Jul 26, 2025-01:59 PM (IST)

जम्मू : बीते कुछ दिनों से हो रही बारिशों के चलते जम्मू संभाग में मौसम सुहावना चल रहा था लेकिन अब बारिशें बंद होने के बाद जम्मू में एक बार फिर गर्मी ने जोर पकड़ लिया है। बारिश के बाद बढ़ी उमस से जम्मूवासी परेशान होने लगे हैं। शुक्रवार को जम्मू संभाग में सुबह की शुरूआत में ही तेज धूप निकली। साथ ही पूरा दिन उमस का प्रकोप रहा जिससे दोपहर के समय लोगों को गर्मी का अधिक एहसास हुआ।
कब मिलेगी राहत ?
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 2 दिनों तक जम्मू सभाग में मौसम गर्म रहेगा। साथ ही जम्मू के मैदानी इलाके उमस की चपेट में रहेंगे। इसके बाद 28 से 30 जुलाई के दौरान जम्मू संभाग के कुछ इलाकों में बारिश होगी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here