J&K: हिंदू बच्चों को ‘कलमा’ पढ़ाने का मामला गरमाया, प्रशासन हरकत में
Friday, Nov 21, 2025-12:31 PM (IST)
राजौरी ( अमित शर्मा ) : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके चलते इलाके में तनाव और नाराजगी देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कालाकोट पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पंजनारा गांव स्थित स्टार इंस्टीट्यूट एजुकेशन स्कूल का है।
वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि कथित तौर पर एक मौलवी छोटे बच्चों, जिनमें हिंदू बच्चे भी शामिल बताए गए, को इस्लामी कलमा पढ़ा रहा है। वीडियो में एक बच्चा यह बताते हुए भी दिख रहा है कि स्कूल में उसे क्या पढ़ाया जाता है।

वीडियो सामने आने के बाद कई अभिभावकों ने विरोध जताया है। उनका कहना था कि स्कूल में हर धर्म के बच्चे पढ़ते हैं और सभी धर्मों के शिक्षक पढ़ाते हैं, लेकिन बच्चों को कलमा सिखाए जाने की बात वह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकते। कुछ माता-पिता ने आरोप लगाया कि उनका बच्चा “ला इलाहा इलल्लाह मुहम्मदुर–रसूल–अल्लाह” धाराप्रवाह बोलने लगा है।
बढ़ते विवाद के बाद प्रशासन ने एक टीम गठित की, जिसने स्कूल जाकर जांच की। जांच के दौरान स्कूल प्रबंधन ने स्वीकार किया कि उन्होंने एक मौलवी को रखा था, लेकिन विवाद बढ़ने पर उसे हटा दिया गया।
टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और अब आगे की कार्रवाई प्रशासन पर निर्भर है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है और वे स्कूल व संबंधित मौलवी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
