J&K : जम्मू-कश्मीर में बड़ी घटना, आतंकियों ने सैनिक पर बरसाई गोलियां, पूरा इलाका सील

Wednesday, Dec 04, 2024-07:56 PM (IST)

पुलवामा (मीर आफताब): जम्मू कश्मीर में एक सैनिक को गोली लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल गांव के सोफीगुंड अरिपाल इलाके में बुधवार शाम को आतंकवादियों ने प्रादेशिक सेना (टीए) के एक सैनिक को गोली मार दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सोफीगुंड अरिपाल में अपने घर के बाहर टीए के एक सैनिक पर गोलियां चलाईं हैं। इस घटना में, सैनिक की पहचान सोफीगुंड खानगुंड के मुश्ताक अहमद सोफी के बेटे डेलहेयर मुश्ताक के रूप में हुई है, जो घायल हो गया और उसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि टीए का सैनिक छुट्टी पर था, उसने कहा कि उसके पैर में चोट लगी है और उसकी हालत स्थिर बताई गई है। इस बीच, सुरक्षा बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है तथा इलाके का चप्पा-चप्पा छाना जा रहा है ताकि आतंकियों को कुछ सुराग हाथ लग सके। 


Content Editor

Subhash Kapoor

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News