J&K : आवारा कुत्तों का कहर, 15 लोगों को बनाया निशाना, 1 की हालत गंभीर
Monday, Jan 06, 2025-07:11 PM (IST)
बडगाम ( मीर आफताब ) : मध्य कश्मीर के पुराने बडगाम शहर में सोमवार को आवारा कुत्तों ने अचानक हमला करके कम से कम 15 लोगों को घायल कर दिया, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, कुत्ते अचानक सामने आ गए और उन्होंने कई लोगों पर हमला कर दिया। घायलों को तुरंत बडगाम जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में रेफर किया गया। बडगाम अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ेंः J&K: बर्फबारी व भारी बारिश को लेकर High Alert जारी, पढ़ें Weather Update
इस घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने जिले में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या के समाधान के लिए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here