J&K: तूफान-बारिश ने मचाई तबाही, गरीबों के उजड़े आशियाने तो कहीं...
Sunday, May 25, 2025-11:57 AM (IST)

रियासी, परगवाल ( रोहित मिश्रा ), सांबा ( अजय ) : रियासी जिला के अंतर्गत तहसील चसाना के हसोत क्षेत्र में शनिवार शाम को बारिश के दौरान एक मकान पर आसमानी बिजली गिरने से मकान में आग लग गई। इससे मकान के भीतर पड़ा सारा सामान जल गया। बताया जाता है कि शनिवार शाम को बारिश के दौरान हसोत ए पंचायत के वार्ड नंबर 3 में वजीर अली के मकान पर आसमानी बिजली गिरी। घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए लेकिन मकान में इस्तेमाल लकड़ी की वजह से आग काफी तेजी से भड़क गई। बताया जाता है कि घटना के समय मकान में कोई भी नहीं था।
वहीं दूसरी तरफ परगवाल में एक गरीब परिवार पर आंधी-तूफान का कहर देखने को मिला है। आंधी की वजह से एक गरीब परिवार की छत तूफान में उड़ गई है। गरीब परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई ही है।
तुफान से गरीब की दुकान की छत ही उड़ गई
वहीं सांबा में बारिश और तुफान से बहुत अधिक नुकसान देखने को मिला है। सांबा मानसर मार्ग पर जमोडा में गरीब परिवार चाय की दुकान चलाकर अपना गुजारा करता था, लेकिन तुफान से उसके उपर का छत ही उड़ गया, जिससे अब इनका रोजगार खत्म ही हो गया। तुफान से छत उड़ी और उसके बाद बारिश से सारा पानी के उपर गिरा । हालत यह रही इस इलाके में लोगों का बहुत अधिक सामान खराब हो गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here