J&K: कटड़ा-अमृतसर वंदे भारत में Udhampur को झटका ! स्टॉपेज की मांग तेज
Monday, Aug 11, 2025-02:38 PM (IST)

ऊधमपुर : श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से अमृतसर तक रविवार को नई वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया गया, जोकि कटड़ा से शुरू होकर अमृतसर तक जाएगी। कटड़ा के बाद उसका पहला पड़ाव जम्मू होगा जबकि ऊधमपुर में इस ट्रेन को रोकने की अनुमति नहीं है जिस वजह से व्यापार मंडल के सदस्यों द्वारा इस पर नाराजगी जताई गई और मांग की गई कि ऊधमपुर को नजरअंदाज ना किया जाए।
व्यापार मंडल प्रधान जितेंद्र वरमानी का कहना था कि पहले जो वंदे भारत ट्रेन कटड़ा-दिल्ली के बीच शुरू हुई थी तो उस समय भी ऊधमपुर को नजरअंदाज कर दिया गया। लेकिन जबरदस्त विरोध को देखते हुए रेलवे मंत्रालय द्वारा ऊधमपुर में इसका स्टाप रखा गया लेकिन अब फिर से जो नई वंदे भारत ट्रेन कटड़ा-अमृतसर के बीच शुरू हुई है उसमें फिर से ऊधमपुर की अनदेखी की गई है।
उन्होंने प्रधानमंत्री, पी.एम.ओ. में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से मांग की कि इस ट्रेन का ऊधमपुर में भी स्टापेज बनाया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here