J&K: लगातार बारिश के बावजूद खुल रहे स्कूल, जोखिम में फंसी बच्चों की जान
Wednesday, Aug 20, 2025-03:28 PM (IST)

सांबा (अजय) : क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश और जलभराव के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा आज स्कूलों को खोलने के फैसले से अभिभावकों और स्थानीय लोगों में तीव्र आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि प्रशासन ने मौसम की गंभीरता को नजरअंदाज कर बच्चों की जान जोखिम में डाल दी है। लोगों का कहना है कि भारी बारिश और जलभराव के चलते बच्चों का स्कूल आना-जाना जोखिम भरा हो गया है। कई नाले और सड़कों पर पानी भरने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। अभिभावकों का आरोप है कि प्रशासन बच्चों की सुरक्षा को नजरअंदाज कर केवल औपचारिकता निभा रहा है।
स्थानीय निवासियों ने कहा कि “बार-बार बारिश के बावजूद स्कूल खोलना आखिर मजाक नहीं तो और क्या है? इतनी बड़ी जोखिम उठाकर बच्चों को स्कूल भेजना ठीक नहीं।”
इस संबंध में अभिभावकों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद रखने पर विचार किया जाए ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here