J&K : विधानसभा असेंबली में विरोध प्रदर्शन, मेहराज मलिक के PSA को लेकर हंगामा
Friday, Oct 24, 2025-12:35 PM (IST)
जम्मू ( तनवीर सिंह ) : कल जम्मू-कश्मीर में विधानसभा असेंबली का पहला दिन था, जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेस ने मेहराज मलिक के मुद्दे को उठाया था। इस दौरान NC पार्टी ने MLA मेहराज मलिक के PSA को लेकर प्रोटेस्ट भी किया था और असेंबली में आवाज उठाई गई, लेकिन असेंबली के स्पीकर माननीय अब्दुल रहीम राथर, ने मेहराज मलिक के PSA के ऊपर बोलने पर रोक लगा दी। स्पीकर द्वारा मेहराज मलिक के मुद्दे पर बोलने से रोकने पर आम आदमा पार्टी के नेताओं में काफी नारजगी दिखाई दे रही है।
मेहराज मलिक को लेकर आप आदमी पार्टियों के नेता अमित कपूर ने कहा कि माननीय स्पीकर द्वारा मेहराज मलिक के संबंध में बातचीत के मुद्दे को बार-बार टाला गया है जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि एक ईमानदार विधायक के साथ ऐसा करना लोकतंत्र का खून है क्योंकि मेहराज मलिक को लोगों ने अपना नेता चुना है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में डोडा के विधायक ( AAP) पर PSA लगा हुआ है जिसके कारण वह कई दिनों से जेल में बंद हैं और उनके समर्थक उन पर से PSA हटाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
