J&K : फरार चल रहे आतंकवादियों के खिलाफ जम्मू कश्मीर पुलिस का Action

Thursday, Nov 28, 2024-09:58 PM (IST)

किश्तवाड़ : आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जिला पुलिस किश्तवाड़ ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान से सक्रिय सात फरार आतंकवादियों की संपत्तियों को कुर्क किया है। यह कार्रवाई आतंकवाद पर कड़ी कार्रवाई का हिस्सा है और आतंकी ढांचे को खत्म करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

एसएसपी किश्तवाड़, श्री जावेद इकबाल मीर-जेकेपीएस ने कहा कि इन संपत्तियों की कुर्की जांच और खुफिया सूचनाओं के आधार पर की गई है। इससे पहले, पीओके/पाकिस्तान से सक्रिय किश्तवाड़ के 36 आतंकवादियों को माननीय एनआईए न्यायालय, डोडा द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था। इनमें से सात आतंकवादियों की संपत्तियों की पहचान कानूनी कार्यवाही के हिस्से के रूप में कुर्की के लिए की गई थी। जिन लोगों की संपत्तियों को कुर्क किया गया है, उनमें शाहनवाज अहमद पुत्र घ. मोहम्मद निवासी चिरूल पडयार्ना, बशीर अहमद मुगल पुत्र घी. कादिर मुगल निवासी जुगना केशवान, गाज़ी-उद-दीन पुत्र मोहम्मद अय्यूब गुज्जर निवासी जुगना बलना केशवान,सत्तार दीन पुत्र मेहर दीन गुज्जर निवासी जुगना केशवान, इम्तियाज अहमद पुत्र अजीज मोहम्मद। शेख निवासी बंदेरना किश्तवाड़, मुजफ्फर अहमद पुत्र अब्दुल समद देव निवासी सेमना कॉलोनी ज़ेवर किश्तवाड़, जावीद हुसैन गिरि पुत्र मो. अमीन गिरी निवासी कुंडली पोचाल शामिल हैं। 

जम्मू जोन के एडीजीपी आनंद जैन ने खुलासा किया कि 29 अतिरिक्त फरार आतंकवादियों की संपत्तियों की पहचान की गई है। उनकी कुर्की की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही पूरी हो जाएगी, जिससे आतंकवादी गुर्गों पर शिकंजा और कस जाएगा।


Content Editor

Subhash Kapoor

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News