गौ तस्कर पर जम्मू-कश्मीर कोर्ट की बड़ी कार्रवाई, दर्ज हैं 8 मामले

3/19/2024 8:39:42 PM

आर.एस.पुरा (मुकेश): जम्मू पुलिस ने कुख्यात गोवंश तस्कर को हिरासत में लेकर उसे सार्वजानिक सुरक्षा आधिनियम (पीएसए)के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने उसे सैंट्रल जेल कोटभलवाल भेज में बद कर दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गोवंश तस्कर शकील अहमद पुत्र मलूका हुसैन निवासी कदयाल तहसील आर.एस.पुरा के खिलाफ विभिन्न थानों में 8 मामले दर्ज किए गए थे। आर.एस. पुरा पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद पुछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि वह कई गौवंश की तस्करी के मामलों में शामिल रहा है और वह लगातार कश्मीर घाटी में गौवंश तस्करी को बढ़ावा दे रहा है,  जिसके बाद पुलिस ने सूचना मिलते ही जम्मू के जानीपुर इलाके में दबिश देकर उसे काबू कर लिया। कई मामले दर्ज होने के बाद भी आरोपी ने गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई और हर बार जमानत पर रिहा हो जाता। पुलिस ने उसे जम्मू जिला मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया और उसके खिलाफ पीएसए लगाने की मांग को मंजूर कर लिया है। 


Content Editor

Subhash Kapoor

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News