J&K: लोगों का सालों पुराना इंतजार खत्म... जल्द बनने जा रही यह सड़क

Thursday, Oct 16, 2025-01:04 PM (IST)

पुंछ ( धनुज ) :   पुंछ हवेली विधानसभा क्षेत्र से विधायक एजाज अहमद जान ने बुधवार को गांव चंडक से मंडी तहसील मुख्यालय तक की 12 किलो मीटर लम्बी सड़क पर तारकोल बिछाने के काम का फीता काट कर उद्घाटन करते हुए काम शुरू करवाया। जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दोड़ गई। क्षेत्र निवासियों शहजाद खान, कफायत शबीर और न्याज अहमद का कहना है कि पिछले दस वर्षों से खस्ता हाल बनी इस सड़क से जहां आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

वहीं श्रीबूढ़ा अमरनाथ एवं साई इलाही बख्श की जियारत पर आने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इतना ही नहीं केवल बीस मिनट में पूरा होना वाला सफर हमें खस्ता हाल सड़क के कारण दो घंटें में पूरा करना पड़ रहा था। साथ ही मार्ग पर अकसर हादसे भी पेश आते रहे हैं। लेकिन अब इस सड़क के बन जाने से हमें काफी राहत मिलेगी। वहीं विधायक एजाज जान का कहना है कि उमर अब्दुल्ला सरकार का लक्ष्य हर क्षेत्र में विकास करना है जिसमें नई सड़कों के निर्माण के साथ ही खस्ता हाल सड़कों को सही करवाना भी है

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News