J&K: शहर में मिलावटी अंडों की खबर से मचा हड़कंप, Food Safety विभाग ने मारा छापा
Friday, Dec 12, 2025-06:44 PM (IST)
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : श्रीनगर में बाज़ारों में मिलावटी अंडे बेचे जाने की खबर से हड़कंप मच गया है। शिकायतों के बाद फ़ूड सेफ़्टी विभाग हरकत में आ गया है और विभाग की टीम ने शुक्रवार को शहर के कई इलाकों में छापेमारी करते हुए अंडों के सैंपल लिए।
अधिकारियों के मुताबिक, बाजारों से लिए गए सैंपल्स को जांच के लिए सरकारी लैब में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि लैब रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि अंडे मिलावटी थे या नहीं।
फ़ूड सेफ़्टी विभाग ने कहा कि उपभोक्ताओं की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और किसी भी तरह की मिलावट पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों व सप्लायर्स के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
