J&K:आतंकवादी हमलों के चलते भारत-पाक के बीच टूर्नामैंट को लेकर बोले Omar Abdullah

Thursday, Jul 11, 2024-05:34 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर ( मीर आफताब ): नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव समय पर होने चाहिए ताकि आतंकवादियों पर सुरक्षा बलों की सर्वोच्चता साबित हो सके। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश में सितंबर 2024 में चुनाव कराने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ेंः  ISI के 'डिजिटल टेरर' की खुली पोल, ऑफलाइन डिवाइस का ऐसे कर रहे थे इस्तेमाल

जम्मू-कश्मीर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सरकार में साहस है तो चुनाव कराए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव समय पर होने चाहिए और जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपनी सरकार चुननी चाहिए।' बीसीसीआई द्वारा पाकिस्तान में क्रिकेट टीम न भेजने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है।

उन्होंने कहा, 'हमने पिछले कई सालों से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं देखी है। यह बीसीसीआई का अपना फैसला है कि टीम को टूर्नामेंट खेलने के लिए भेजना है या नहीं।' एनसी नेता ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाना अकेले हमारे देश की जिम्मेदारी नहीं है। उन्होंने कहा, 'संबंधों को सुधारने में पाकिस्तान की जिम्मेदारी कहीं अधिक है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News