J&K News: इस स्कूल में मूलभूत सुविधाओं की कमी, बच्चे परेशान

Friday, Nov 29, 2024-04:51 PM (IST)

बसोहली : जम्मू-कश्मीर के बसोहली में एक ऐसा स्कूल है जहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। बात कर रहे हैं गवर्नमैंट प्राइमरी स्कूल पलाही की जहां मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ पानी की सुविधा भी नहीं होने के कारण शौचालय का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। वहीं चारदिवारी भी आधी-अधूरी बनी हुई है। ऐसे में कभी भी कोई हादसा हो सकता है।

इस स्कूल में 25 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। स्कूल में 2 कमरे हैं। एक में विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करते हैं और दूसरा स्टोर बनाया गया है। स्कूल की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बारिश के दौरान छत से पानी टपकता है। ऐसे में विद्यार्थियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

PunjabKesari

ये भी पढे़ंः  J&K: Police के हत्थे चढ़ा कुख्यात आतंकवादी सहयोगी, बड़ा खुलाखा

एडवोकेट विक्रांत सिंह, स्नेह लता, कर्ण सिंह, कृष्ण सिंह आदि ने बताया कि इस समस्या के बारे में कई बार संबंधित विभाग से मांग की गई, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। इसके कारण विद्यार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

PunjabKesari

ये भी पढे़ंः  Jammu Kashmir : चोरों ने Police पर की अंधाधुंध Firing, हैरान कर देगा पूरा मामला

पानी की सुविधा नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को पानी के लिए यहां-वहां भटकना पड़ता है। स्कूल के आसपास साफ-सफाई भी नहीं है, जिस कारण बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल में सुविधा होगी तो विद्यार्थियों की संख्या में भी बढ़ौतरी होगी। इसलिए उन्होंने संबंधित विभाग से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द स्कूल के चारों तरफ चारदिवारी लगाई जाए, स्कूल की मुरम्मत करवाई जाए, पानी की व्यवस्था की जाए, विद्यार्थियों को बैठने के लिए बैंच की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News