J&K : जम्मू कश्मीर में NC और भाजपा को लेकर नई चर्चा, लगाए जा रहे ये कयास

Wednesday, Jan 15, 2025-07:49 PM (IST)

जम्मू : केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक फिजा बदलने लगी है। विधानसभा चुनाव में एक-दूसरे के ​​खिलाफ जमकर प्रचार करने वाले यह दोनों दल करीब आने लगे हैं। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि नैशनल कांफ्रैंस और भारतीय जनता पार्टी में भविष्य में गठबंधन हो सकता है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार नैशनल कांफ्रैंस ने कांग्रेस से गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ा था। नैशनल कांफ्रैंस ने कश्मीर संभाग में मतदाताओं का भरपूर समर्थन हासिल किया। वहीं जम्मू में कांग्रेस को ज्यादातर सीटों पर चुनाव लड़ाया गया लेकिन कांग्रेस केवल एक सीट ही जम्मू संभाग से जीत पाई। कांग्रेस ने पांच सीटें कश्मीर संभाग से जीती।

वहीं, नैशनल कांफ्रैंस को 42 सीटों पर जीत दर्ज हुई। विधानसभा में कुल 90 सदस्य है। ऐसे में सरकार गठन के लिए 46 सीटे चाहिए थीं जोकि नैशनल कांफ्रैंस और कांग्रेस गठबंधन को हासिल हो गई। आम आदमी पार्टी और सीपीआई एम के एक एक विधायक के अलावा 5 निर्दलीय विधायकों ने भी नैशनल कांफ्रैंस को अपना समर्थन दिया।

वहीं, भारतीय जनता पार्टी को 29 सीटों पर जीत मिली। लेकिन नगरोटा के विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद से भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों की संख्या 28 हैं।

16 अक्तूबर से प्रदेश में उमर अब्दुल्ला सरकार का गठन हुआ है, लेकिन कांग्रेस सरकार का हिस्सा नहीं बनी। मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत 6 मंत्री हैं। 3 मंत्रियों के पद पिछले 3 महीने से रिक्त पड़े हुए हैं। सूत्रों की मानें तो नैशनल कांफ्रैंस और कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है। गठबंधन की बैठकें भी नियमित आधार पर नहीं हो रही हैं।

वहीं, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जेड मोढ़ टनल के उद्घाटन के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ कर यह संकेत दिया हैं कि वह भविष्य में जम्मू-कश्मीर की राजनीति में कोई बड़ा उल्टफेर संभव है। दोनों पार्टियों के नेताओं ने नाम न छापने की तर्ज पर बताया कि केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार के समर्थन की जरूरत है। केंद्र में भाजपा की सरकार हैं और नैशनल कांफ्रैंस चुनावी वादों को पूरा करने के लिए भाजपा के करीब जा सकती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News