J&K: क्या नैशनल कांफ्रैंस मंत्रिमंडल में करने जा रही फेरबदल ? CM Omar Abdullah ने दिए संकेत

Sunday, Nov 30, 2025-02:44 PM (IST)

जम्मू/श्रीनगर (अरुण)  :   केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सत्ताधारी दल नैशनल कांफ्रैंस (नैकां) की सरकार जनवरी 2026 में मंत्रिमंडल में फेरबदल अथवा विस्तार कर सकती है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गत 27 एवं 28 नवम्बर को श्रीनगर में हुई पार्टी की 2 दिवसीय केंद्रीय कार्य समिति (सी.डब्ल्यू.सी.) की बैठक के उपरांत मंत्रिमंडल में विस्तार एवं फेरबदल के बड़े संकेत दिए हैं।

सूत्रों ने कहा कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पार्टी के अन्य सदस्यों से कहा कि पार्टी अध्यक्ष अगले डेढ़ महीने में मंत्रि परिषद के कार्यों का आकलन करेंगे तथा फिर उसी हिसाब से तय करेंगे कि किस मंत्री को रखना है तथा किसे हटाना है। सूत्रों का यह भी कहना था कि सी.डब्ल्यू.सी. बैठक के दौरान पार्टी के कई विधायकों ने मंत्रिमंडल विस्तार पर जोर दिया था। उनका तर्क था कि बड़े मंत्रिपरिषद से सरकार की उपस्थिति समेत उपलब्धता तथा जनसंपर्क में स्पष्टता पैदा होगी।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में तीन कैबिनेट स्लॉट खाली हैं क्योंकि मंत्रिपरिषद की अधिकतम संख्या विधानसभा में कुल सदस्यों की संख्या का 10 प्रतिशत है। अब 90 सदस्यों वाले सदन में मंत्रिपरिषद की अधिकतम सीमा 9 तक सीमित है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News