J&K: तीसरी बार PM बनने के बाद पहली बार श्रीनगर पहुंचे नरेंद्र मोदी, कही ये बड़ी बात

6/20/2024 10:03:51 PM

श्रीनगर : देर शाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर पहुंचे, जहां पर श्रीनगर में आयोजित 'युवाओं का सशक्तिकरण, जम्मू कश्मीर में बदलाव' कार्यक्रम में विशेष रूप से भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जम्मू-कश्मीर के साथ उनका न अटूट रिश्ता है, वह जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें तीसरी बार सेवा का मौका दिया है, तीन बार किसी सरकार का बनना बहुत बड़ा वैश्विक प्रभाव होता है।  पी.एम. मोदी ने कहा कि एस्पेरशन अपने आप में बहुत बड़ी शक्ति होती है। पी.एम. मोदी ने कहा कि जब लोगों की एस्परेशन हाई होती है, तो लोगों की सरकार से अपेक्षाएं भी बहुत ज्यादा बढ़ जाती हैं। इन कसौटियों को जांचने-परखने के बाद ही तीसरी बार लोगों ने हमारी सरकार को चुना है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक एस्परेशन सोसाइटी किसी को दोबारा मौका नहीं देती, उसका एक ही पैरामीटर होता है वह है परफार्मैंस। आपने अपने सेवाकाल के दौरान क्या परफार्म किया है, इसे लोग भली भांति जानते हैं। आपकी परफार्मैंस लोगों को साफ दिखती है, यह सब भाषण से नहीं चलती। देश की जनता ने हमारी सरकार की परफार्मैंस को देखने परखने के बाद ही तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया है। पी.एम. मोदी ने कहा कि यह सब उसी का नतीजा है कि आज एक सरकार को तीसरी बार देश के लोगों ने चुना है। 


Content Editor

Subhash Kapoor

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News