J&K : जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, दो मंजिला रिहायशी मकान में लगी भीषण आग
Saturday, Dec 07, 2024-11:33 PM (IST)
सोपोर (रिजवान मीर) : शनिवार देर शाम बारामुल्ला जिले के सोपोर कस्बे के पेहलीपोरा जालोरा में एक दो मंजिला रिहायशी मकान में भीषण आग लग गई। स्थानीय निवासी फिरदौस अहमद गोघरे के मकान में आग लगी। आग की लपटों को बुझाने और उन्हें आस-पास की इमारतों तक फैलने से रोकने के लिए दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन सौभाग्य से अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मी लगातार काम कर रहे हैं और ऑपरेशन अभी भी जारी है।