J&K: गोलाबारी से प्रभावित परिवारों के लिए LG मनोज सिन्हा का बड़ा ऐलान, पढ़ें...
Friday, Nov 21, 2025-02:20 PM (IST)
पुंछ ( धनुज ) : LG मनोज सिंहा ने आज जम्मू कश्मीर के पुंछ का दौरा किया है। यहां पर उन्होंने वर्चूअल माध्यम से 3 घरों का नीव पत्थर रखा है। लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने पुंछ के अपने दौरे के दौरान ऐलान किया कि (NGO) ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट सोसाइटी (HRDS) छह महीने के अंदर 10 लाख रुपए की लागत से 133 घर बनाएगी। इन घरों का मकसद पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवारों का पुनर्वास करना है, ताकि उन्हें समय पर मदद और सुरक्षित रहने की जगह मिल सके।
LG ने कहा कि प्रभावित परिवारों को हर मुमकिन मदद देने के लिए पूरे कदम उठाए गए हैं। उन्होंने तय समय में दोबारा बनाने का काम पूरा करने के एडमिनिस्ट्रेशन के वादे को दोहराया।
इस दौरे के दौरान, LG मनोज सिन्हा के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस चीफ नलिन प्रभात और IGP कश्मीर समेत कई दूसरे बड़े अधिकारी भी थे। अधिकारियों ने ऑपरेशन सोंदूर के दौरान नुकसान झेलने वाले आम लोगों को राहत बांटी और उन्हें भरोसा दिलाया कि खराब हुए घरों को बिना देर किए फिर से बनाया जाएगा।

पुनर्वास की कोशिशों का रिव्यू करने के अलावा, LG ने पुंछ में पूरी सुरक्षा स्थिति का डिटेल में असेसमेंट भी किया। उनका दौरा दिखाता है कि सरकार राहत के उपायों और इलाके में स्थिरता बनाए रखने, दोनों पर फोकस कर रही है। इस घोषणा से प्रभावित परिवारों में उम्मीद जगी है, जिन्हें तुरंत मदद और रिकंस्ट्रक्शन सपोर्ट का भरोसा मिला है।
जम्मू-कश्मीर में ऑप्रेशन सिंदूर के दौरान कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी इस नुकसान को पूरा नहीं कर सकता फिर भी माननीय प्रधानमंत्री के सहयोग से पुंछ में पुनर्वास की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जो हमने सोचा था उसका हमें अवसर प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि ऑप्रेशन सिंदूर के दौरान कई परिवार प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि 133 घरों के पुनर्वास का काम शुरू हो रहा है इस पर 13 करोड़ 80 लाख खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग क्षतिग्रस्त हुए हैं उनकों दौबारा ठीक करने की हमारी कोशिश है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
