J&K : ड्रग तस्करों पर जम्मू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पति-पत्नी हेरोइन सहित गिरफ्तार
Tuesday, Dec 03, 2024-08:11 PM (IST)
जम्मू : ड्रग तस्करों के खिलाफ जम्मू पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि बख्शी नगर पुलिस ने ड्रग तस्कर विकास मणि पुत्र सुरिंदर मणि निवासी राजपुरा मंगोत्रियन, शक्ति नगर जम्मू और उनकी पत्नी तनु मेहरा पत्नी विकास मणि के घर पर छापा मारा है, जहां से विकास मणि और उनकी पत्नी तनु मेहरा के कब्जे से 8.5 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया है। इसके अलावा उनके घर से 25000/- रुपये की नकदी, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन, फॉयल पेपर और अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया है। आगे की पूछताछ में पता चला कि आरोपी पिछले कई सालों से स्थानीय इलाके में अनुचित लाभ कमाने के लिए नशीले पदार्थ बेच रहा है।
विकास मणि और उसकी पत्नी दोनों ही पुराने तस्कर हैं और उन्होंने इलाके के कई परिवारों के बच्चों को नशे की लत लगाकर उन्हें बर्बाद कर दिया है। आरोपी व्यक्ति नशीले पदार्थों की बिक्री से अनुचित लाभ कमाने के लिए इलाके के मासूम युवाओं को नशीले पदार्थ बेच रहे हैं और इलाके में नशीले पदार्थों के कारण होने वाली ओवरडोज मौतों के लिए जिम्मेदार हैं।