J&K : अवैध पशु परिवहन का पर्दाफाश! ट्रक से मिले 31 मवेशी

Monday, Dec 08, 2025-10:53 PM (IST)

जम्मू (तनवीर) : पुलिस पोस्ट बठिंडी ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी किए गए पशुओं सहित कुल 31 मवेशियों को मात्र 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया। 4 दिसंबर 2025 को बठिंडी निवासी शाहीन कौसर, पत्नी तलिब हुसैन, द्वारा एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई। शिकायत में बताया गया कि वह अपने रिश्तेदारों से मिलने गई थीं और घर पर कोई नहीं था। करीब शाम 5:30 बजे जब वह वापस लौटीं, तो पाया कि उनके डेयरी फार्म से 8 गायें एवं बछड़े गायब थे।

इस शिकायत के आधार पर थाना बहू किला में FIRदर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान, पुलिस पोस्ट बठिंडी की टीम ने तत्परता दिखाते हुए JK03N-2697 नंबर का एक ट्रक रोका, जिसमें 31 मवेशी लदे हुए पाए गए। शिकायतकर्ता द्वारा पहचान करने पर पुष्टि हुई कि इनमें से कुछ मवेशी वही थे, जो चोरी हुए थे।

पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है। चोरी में शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही है। साथ ही, चोरी किए गए पशुओं को किस मार्ग, किस तरीके और कहाँ ले जाया जा रहा था, इसकी भी जांच की जा रही है, ताकि अवैध पशु परिवहन की पूरी कड़ी का पर्दाफाश किया जा सके।
 


Content Editor

Subhash Kapoor

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News