J&K: एक ही परिवार के 12 सदस्य बीमार पड़ने से हड़कंप, आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल

Monday, Nov 24, 2025-12:25 PM (IST)

कुपवाड़ा ( मीर आफताब )  :   नॉर्थ कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के नौगाम गांव में एक परिवार के 12 सदस्यों के बेहोश होने का मामला सामने आया है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अधिकारियों को शक है कि इसकी वजह फूड पॉइज़निंग हो सकती है। अधिकारियों के मुताबिक, परिवार के सदस्य रात के खाने के थोड़ी देर बाद ही बीमार हो गए और उन्हें शुरुआती मेडिकल मदद के लिए तुरंत न्यू टाइप प्राइमरी हेल्थ सेंटर (NTPHC) ले जाया गया।

शुरुआती इलाज के बाद, सभी 12 लोगों को खास देखभाल के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) हंदवाड़ा रेफर कर दिया गया। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि मरीज अभी स्थिर हैं और इलाज का असर दिख रहा है। मेडिकल टीमें उनकी हालत पर नजर रख रही हैं, और शक के मुताबिक पॉइजनिंग के सोर्स को कन्फर्म करने के लिए आगे की जांच चल रही है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News