J&K में एक ही नंबर प्लेट की घूम रही 2 स्कूटी, हैरानीजनक मामला आया सामने
Tuesday, Nov 25, 2025-01:08 PM (IST)
जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू शहर में ट्रैफिक पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए लगाए गए CCTV कैमरों का उद्देश्य तो सही है, परंतु इनसे जुड़ी तकनीकी खामियां अब सवालों के घेरे में आ गई हैं।
दरअसल, जम्मू में एक हैरानीजनक मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, एक महिला को चालान कटने का नोटिस जारी हुई है। जारी हुए चालान में में जो एक्टिवा का विवरण दिया गया है वह महिला की स्कूटी से मैच नहीं खाता है। महिला ने बताया कि उसकी स्कूटी इलेक्ट्रिक है जो इको फ्रेंडली है। जो चालान जारी किया गया उसमें एक सफेद एक्टिवा स्कूटी के नाम का था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जारी चालान में उस एक्टिवा के नंबर का उल्लेख था, लेकिन वह चालान गलती से महिला के पते पर पहुंच गया।
महिला ने ट्रैफिक पुलिस विभाग से और जम्मू कश्मीर पुलिस से अपील की है कि इस मामले को जल्द से जल्द देखा जाए और आरटीओ को भी इस पर संज्ञान लेना होगा कि एक ही नंबर की दो स्कूटी है जम्मू शहर में कैसे चल रहे हैं यह बहुत बड़ा सवाल जो है ट्रैफिक पुलिस के ऊपर बनता है और आरटीओ जम्मू के ऊपर बनता है।
यह घटना ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली और तकनीकी सत्यापन पर गंभीर प्रश्न खड़े करती है। साथ ही यह भी सवाल बनता है कि एक ही नंबर से 2 वाहन सड़क पर कैसे चल रहे हैं और आरटीओ कार्यालय ने इसका संज्ञान अब तक क्यों नहीं लिया। शहरवासी भी इस घटना को ट्रैफिक सिस्टम की एक बड़ी चूक मान रहे हैं और जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं। आपको बता दें कि, महिला को जारी हुए चालान में कहा कहा है कि, आपकी गाड़ी नंबर: JK02DL3497 ने ट्रैफिक नियम तोड़े हैं, चालान नंबर JK242816241202092717 के हिसाब से कार्रवाई लायक पाया गया है। https://vcourts.gov.in पर क्लिक करें और डिटेल्स देखने के लिए डिपार्टमेंट जम्मू और कश्मीर (जम्मू ट्रैफिक) चुनें और 500.00 रुपये का फाइन भर सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
