J&K : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हाई अलर्ट जारी, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती

Wednesday, Aug 14, 2024-11:31 PM (IST)

जम्मू (लोकेश) : जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के हर कोने में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, जिससे कोई भी अप्रिय घटना न घट सके। जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। बॉर्डर से लेकर हाइवे के रास्तों पर पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है, जहां हर आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। विशेषकर कठुआ जिला के लौंडी पुलिस नाके पर हथियारों से लैस जवान पूरी सतर्कता के साथ जम्मू कश्मीर में प्रवेश करने वाले हर एक वाहन की बारीकी से जांच कर रहे हैं। इसके अलावा जिला के प्रमुख स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर भी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। हर तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीमावर्ती क्षेत्र पर पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है और जहां पर रात्रि के वक्त जो बॉर्डर पोस्ट पर नाके लगाए गए हैं। सीमावर्ती क्षेत्र पर आ रही गाड़ी की चेकिंग की जा रही है। एसपी हेड क्वार्टर इरशाद अहमद रतार ने बताया कि पुलिस पूरी तरह से चौकस है और स्वतंत्रता दिवस को लेकर पाकिस्तान के साथ लगती सीमा के साथ लगते क्षेत्रों में कड़े चौकसी के बंदोबस्त किए गए हैं। 


Content Editor

Subhash Kapoor

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News