J&K : आबकारी विभाग की इन इलाकों में छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध शराब व लाहन नष्ट

Friday, Nov 22, 2024-12:12 AM (IST)

कठुआ(तनवीर): आबकारी विभाग ने आबकारी रेंज कठुआ में अवैध शराब बनाने और बेचने के खतरे को रोकने के लिए की गई छापेमारी के दौरान 22 लीटर अवैध शराब और 1250 किलोग्राम लाहन नष्ट किया। आबकारी आयुक्त सुभाष चंद्र छिब्बर के निर्देश पर और उप आबकारी आयुक्त (कार्यकारी) जम्मू संजय कुमार भट्ट, ईटीओ आबकारी रेंज कठुआ मुदस्सिर नजीर की देखरेख में इंस्पेक्टर आबकारी धीरज पठानिया, सुमित चौधरी व करणजीत छजगोत्रा ​​की टीम ने अवैध शराब बनाने के खतरे को रोकने के लिए कठुआ जिले के कांगरियाल, सत्याल और खोख्याल इलाकों में छापेमारी की।

इस प्रक्रिया में, छापेमारी दल द्वारा 22 लीटर अवैध शराब और 1250 किलोग्राम लाहन बरामद किया गया, जो अवैध शराब का कच्चा माल है और स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक खतरनाक और हानिकारक है।


Content Editor

Subhash Kapoor

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News