J&K: इस रास्ते पर आने वाले वाहन चालक रहें सावधान ! कहीं हो न जाएं हादसों का शिकार
Sunday, Oct 12, 2025-04:43 PM (IST)
परगवाल ( रोहित मिश्रा ) : पिछले दिनों हुई बारिश से परगवाल से जाने वाले मार्ग पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। इससे राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई वार वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि दोपहिया वाहन चालकों के लिए रास्ता पार करना बेहद मुश्किल हो गया है। कई बार दोपहिया वाहन चालक इन खड्डों में फंसकर गिर चुके हैं।
स्थानीय निवासी राकेश सिंह, रमेश सिंह, पवन सिंह ने बताया हम रोज इस रास्ते से स्कूल, बाजार और खेत जाते हैं। सड़क की हालत बहुत खराव हो गई है। कई बार बाइक फिसल जाती है। अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो कोई बड़ी अनहोनि हो सकती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
